भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ जमशेदपुर के सोनारी स्थित भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर अबकी बार 400 पार हेतु की प्रार्थना
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने 400 पार हेतु सोनारि के भूतनाथ मंदिर में प्रार्थना की। श्री सिंह ने कहा की यह चुनाव के परिणाम में मात्र कुछ घंटों का समय रह गया है। जैसा की सभी मीडिया का भविष्यवाणी है इस बार 400 के पार होने कि पूरी संभावना है। मेरा मानना है कि यह चुनाव में भाजपा 400 सीट से अधिक से जीतकर भारत देश के लिए दिशा और दशा निर्धारित करेगा।मोदी जी की तीसरी कार्यकाल मे मुझे पूरा भरोसा है कि भारत देश के लिए एक नई किरण लेकर आएगी और जो भी बड़े काम अधूरे रह गए है जैसा एक राष्ट्र एक चुनाव ।प्रसासन लगातार 5 साल चुनाव मे लगे रहते है। मै एक पुलिस ऑफिसर (आईपीएस) रहा हूँ । 32 साल कार्य सेवा के दौरान कई चुनाव को बहुत करीब से देखा हूँ ।चुनाव मे कितनी मेहनत होती है ,कितनी पैसा खर्च होती है ,यह मैने करीब से देखा है तो उससे बचाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव अगर एक ही साथ पूरे देश में चुनाव हो जैसा आजादी के समय हुआ था,तब मैं समझता हूं की देश के लिए एक नई दिशा और दशा निर्धारित करेगा।
एक देश दो विधान चल रहा है,इसमें बदलाव होना चाहिए।एक देश एक विधान हो इसके लिए बहुत जरूरी है कि भारत देश मे समान नागरिक संहिता आए और यह मांग है की सभी के लिए एक कानून हो जिससे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा तभी पूरा होगा। हमे लगता है यह दूसरा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है।
तीसरी बड़ी समस्या है जनसंख्या नियंत्रण। मेरा मनना है कि भारत देश को अगर विकाशित दश बनाना है तो 2047 तक जनसंख्या नियंत्रण पर भी कानून होना चाहिए । इस पर भी एक बड़ी कदम उठाना चाहिए जिससे जनसंख्या नियंत्रण किया जा सके,हिन्दू और मुस्लिम सारी लोगों को इस पर चर्चा करनी चाहिए।
आज के समय में यह प्रचलन हो गया है की चुनाव में मुफ़्त में चीजों को बांटने की आदत बन गई है,इसके लिए भी एक कानून बने। क्योंकि जनता को बताया जाए की मुफ़्त की वस्तुओं को बाँटने के लिए जो पैसे का उपयोग होना है उसका माध्यम क्या है? यह सारी चीजें जनता की पैसे से होती है,जिसका असर देश की मध्य वर्ग की जनता पर पड़ता हैI
अगला मुख्य कदम होना चाहिए की राजनीत का अपराधीकरण को कैसे रोक जाए। बहुत सारे ऐसा नेता है जिनपर की अपराधिक मामले है, और वे संसद और विधान सभा में जनप्रतिनिधि बन कर आते है, जिसका गलत प्रभाव देश की जनता पर पड़ता है । मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील करूंगा कि इस पर भी पहल करे।