भाजमो उलीडीह मंडल ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों को किया सम्मानित
जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा उलीडीह मंडल के द्वारा अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया गया । इस दौरान भाजमो नेताओं ने परिषद के सदस्यों को पुष्पगुछ भेंट कर एवं अंगवसत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया । प्रवीण सिंह ने कहा की कारगिल युद्ध की विजय देश के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है, 60 दिनों तक पाकिस्तान के साथ चले युद्ध में भारतीय सैनिकों नें अपने शौर्य और पराक्रम के बदौलत पाकिस्तानी सेना को धुल चटाकर कारगिल की चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया था। इस दौरान भाजमो जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सुशील सिंह, राजीव रंजन, दिनेश सिंह,अमित कुमार, सतनाम सिंह, पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, मिथलेश कुमार , उपेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, रजत कुमार डे, मंडल महामंत्री, इंदु शेखर सिंह, उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, राजेश कुमार, भाजमो नेता मनोज गुप्ता, चंदन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।