बिष्टुपुर लूट कांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अमृतसर से दबोचा गया
1 min read
जमशेदपुर, 12 सितंबर 2025: पूर्वी सिंहभूम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर 4 सितंबर को कारोबारी साकेत अग्रवाल से हुई 30 लाख रुपये की लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि घटना का मास्टरमाइंड कदमा निवासी राजेश मंडल उर्फ पकौड़ी को अमृतसर से दबोचा गया

SIT की टीम गठित कर जांच की पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और लगातार छापेमारी कर आरोपियों तक पहुंच बनाई।मास्टरमाइंड राजेश मंडल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने अन्य तीन साथियों के नाम बताए।
इसके बाद पुलिस ने कमलेश नारायण दुबे, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया। सभी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा गया।