September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

Bihar : विश्व कौशल दिवस पर 15 जुलाई को निकलेगा ‘कौशल जागरूकता रथ’

1 min read

Bihar: 'Skill Awareness Chariot' will come out on 15th July on World Skill Day

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई को राज्य के युवाओं को श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा एक खास आयोजन किया जा रहा है.

जिसके तहत 15 जुलाई से दिनांक 30 जुलाई तक राज्यभर में कौशल जागरूकता रथ निकाला जाएगा. जो राज्य के सभी कमिश्नरी और जिलों से होते हुए प्रखंड स्तर पर स्थापित कौशल विकास केंद्र से होते हुए गुजरेगी. 

14,153 किलोमीटर निकलेगी यात्रा

मंत्री श्रम संसाधन जिवेश कुमार ने बताया कि हमारे देश में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिनके हुनर को रोजगार परक बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी तत्पर हैं. इस दिशा में बिहार विकास कौशल मिशन लगातार सकारात्मक कदम बढ़ा रही है.

पहली बार 9 कौशल जागरूकता रथ विदा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर पहली बार 9 कौशल जागरूकता रथ विदा किया जा रहा है, जो राज्यभर के सभी कमिश्नरी/प्रखण्ड में तकरीबन 14,153 किलोमीटर की यात्रा करेगी और युवाओं को कौशल विकास के लिए आकर्षित करेगी.

सभी संसाधनों से लैस होगा कौशल रथ

मंत्री जिवेश कुमार ने आगे बताया कि कौशल रथ सभी संसाधनों से लैस होगा जिसमें ऑडियो, विडियो (कौशल से संबधित फिल्में, आवश्यक जानकारी से जुड़े चल चित्र) के साथ सूचना और शिक्षा से सबंधित हैण्डबिल भी उपलब्ध होगा.

जिससे तत्काल और भविष्य में युवा अपने क्षमता के अनुरूप कौशल को चुनकर लाभ ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि कौशल रथ को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, वेटनरी कॉलेज के समीप से हरी झंडी दिखा कर विदा किया जायेगा.

रोजगार की सूचना देगा रथ

मंत्री ने बताया कि राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाने के उदेश्य से देश के 7 नामचीन कम्पनियों गैर वित्तीय एकरारनामा हस्ताक्षरित किया जायेगा जिसमें मैन्युफैक्चरिंग के लिए जय भारत मारुति ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़, भगवती प्रोडक्टस लि. माइक्रोमैक्स ग्रुप, एक्वासब इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक के लिए फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्रा.लि., हॉस्पिटलिटी के लिए बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटलिटी लि., बीएफसीआई के लिए फ्यूजन माइक्रोफायनेंस लि. और जॉब एग्रीगेटर ग्राम विकास सोसाइटी बेंगलुरू हैं.

युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी

ये कंपनियां युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी. साथ ही ये पूरे साल अपने आवश्यकता अनुसार प्लेसमेंट कैंप और पर्सनल इंटरव्यू लेकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे. 

राज्य भर में 405 स्थानों पर होगा नुक्कड़ नाटक

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य भर में 405 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न Trade, ITI और KYP Wizard के 16 प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार राशि दिया जाएगा.

इन प्रतियोगिता में स्केचिंग, फोटोग्राफी, CNC मिलिंग व टर्निंग, पारंपरिक ट्रेड आदि कई अन्य ट्रेड को शामिल किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.