April 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 27 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर बहाली को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी

1 min read

पटना:बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में 27,000 से अधिक नए सरकारी पदों को मंजूरी दे दी गई है। इस निर्णय के बाद राज्य के विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी।

सबसे अधिक नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में की जाएंगी, जहां 20,052 पदों को भरने की स्वीकृति दी गई है। इससे राज्य के स्वास्थ्य सेवा तंत्र को सुदृढ़ करने और ग्रामीण-शहरी इलाकों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।इसके अलावा 3306 पदों पर सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति होगी, जो राज्य में भाषाई समावेशन को बढ़ावा देगा।

कृषि विभाग में 2590 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है, जिससे किसानों को तकनीकी सलाह और सहायता मिल सकेगी।वहीं, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 48 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह कदम राज्य सरकार की नशा मुक्ति और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की नीति का हिस्सा है।सरकार के इस फैसले को रोजगार वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे राज्य के लाखों युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.