September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

Bihar : शराबबंदी की सजा काट रहा विदेशी कुत्ता, मालिक भी निकला ‘बेवफा’

Bihar: Foreign dog serving the sentence of prohibition, owner also turns out to be 'unfaithful'

कहते हैं कि कुत्ता वफादार जानवर होता है और अपने मालिक के साथ कुत्ता हमेशा वफादार रहता है. लेकिन बिहार में मालिक ने कुत्ते के साथ बेवफाई कर दी. जिस वजह से अब कुत्ता शराबबंदी की सजा काट रहा है.

वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ कुत्ते को भी पकड़ा

ये मामला बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से शराब बरामद के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया. उसी कार से पुलिस ने एक विदेशी नस्ल के एक कुत्ते को भी पकड़ा है.

शराब के साथ कार से मिला कुत्ता

पुलिस ने शराब और कार को जब्त गिरफ्तार दोनों को तो जेल भेज दिया, लेकिन कुत्ता पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया. दरअसल कुत्ता विदेशी नस्ल का है और उसकी देखभाल का इंतजाम सही तरीके से थाने में नहीं हो रह.

पुलिस के लिए कुत्ता बना परेशानी 

शराब और कुत्ते को जिस कार से पकड़ा गया है, वो कार किसी एफसीआई के बड़े अधिकारी की है, जो उड़ीशा में रहते हैं. गिरफ्तार लोग उन्ही के पास जा रहे थे.

लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि कुत्ता भी उन्ही का है.

वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज

ऐसे में पुलिस ने वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज कर लिया और उन्हें अपना पालतू कुत्ता ले जाने के लिए बुलाया. लेकिन केस दर्ज होने की वजह से मालिक थाने नहीं आ रहे.

जिसकी वजह से पुलिस कुत्ते को उसके मालिक के पास नहीं पहुंचा पा रही. जिसे लेकर अब पुलिस वाले परेशान हैं. 

मालिक की बेवफाई से कुत्ता परेशान

इधर कुत्ते के मालिक के नहीं आने के कारण बेचारा कुत्ता पुलिस थाने में परेशानियां झेल रहा है, और उसकी सेहत दिन प्रति दिन बिगड़ती जा रही है, जिसे देख पुलिस की भी चिंता बढ़ गई है.

मुफसिल थानाध्यक्ष अमित कुमार की माने तो कुत्ता विदेशी नस्ल का है, जिसके कारण उसकी सही देखभाल होना बेहद जरूरी ह.

शेल्टर होम में रखवाने की व्यवस्था

लेकिन थाने में सुविधाओं के अभाव में कुत्ते की सही देख रेख नहीं हो पा रही. पुलिस का कहना है कि अगर मालिक नहीं आते तो कुत्ते को पशुओं के शेल्टर होम में रखवाने की व्यवस्था की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.