बिहार चुनाव 2025: बीजेपी आज जारी करेगी पहली सूची, 101 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
1 min read
बिहार:विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले रविवार शाम को एनडीए ने अपनी सीट शेयरिंग फाइनल कर ली थी। बीजेपी इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं जेडीयू भी इतनी ही सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

एलजेपी को 29 सीटें मिली हैं।दिलीप जायसवाल ने एनएनआई से बातचीत में कहा कि एनडीए की तरफ से सीट शेयरिंग पहले ही घोषित कर दी गई है और अब बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा, “हम पांच पांडव हैं और इस चुनाव को एकजुट होकर लड़ेंगे।”वहीं, महागठबंधन अभी भी सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर नहीं लगा पाया है। कांग्रेस कम से कम 60 सीटों की मांग कर रही है, जबकि आरजेडी इसके लिए तैयार नहीं है। इस कारण महागठबंधन में सीट वितरण पर अभी भी विवाद चल रहा है।बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को। नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। इस चुनाव में एनडीए ने चिराग पासवान पर भी भरोसा जताया है।

वे एलजेपी की 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और पासवान वोटरों के अलावा युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता निर्णायक भूमिका निभा सकती है।सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं और चुनाव प्रचार जोरों पर है। आने वाले दिनों में ही स्पष्ट होगा कि जनता किस पर भरोसा जताती है।
