बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान खत्म, 67.14% वोटिंग के साथ 1302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
1 min read
BIHAR ELECTION 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है। राज्य की 20 जिलों की कुल 122 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हुई, जिसमें मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग साबित हुई।इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो चुकी है। इनमें कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है — जैसे पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव।एनडीए की ओर से बीजेपी के 53, जेडीयू के 44, एलजेपी (रामविलास) के 15, आरएलएम के 4 और हम के 6 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं, महागठबंधन ने आरजेडी के 72, कांग्रेस के 37 और वीआईपी के 10 उम्मीदवार उतारे।दिनभर राज्यभर में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल रहा। किशनगंज में सबसे अधिक 76.26% वोटिंग दर्ज की गई, जबकि नवादा में सबसे कम 57.11% मतदान हुआ। इस बार महिलाओं और युवाओं ने भी बड़ी संख्या में वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।कई प्रमुख नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जनता से अधिक से अधिक मतदान की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि “14 नवंबर को बिहार विजय की दीपावली मनाएगा।”अब सबकी निगाहें 14 नवंबर 2025 पर टिकी हैं, जब नतीजे आएंगे और यह तय होगा कि बिहार में सत्ता की कुर्सी पर एनडीए लौटेगा या महागठबंधन करेगा कमाल।