बिहार चुनाव 2025: पटना के रिसोर्ट में महागठबंधन की तीसरी बैठक, विधायकों और सांसदों को भेजा गया बुलावा
1 min read
                बिहार:बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों) की तीसरी अहम बैठक रविवार, 4 मई को पटना के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित की जाएगी। यह बैठक चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे को लेकर काफी अहम मानी जा रही है।

बैठक में आरजेडी, कांग्रेस समेत सभी घटक दलों के विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष और एमएलसी को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, चुनावी प्रचार की रणनीति, संयुक्त घोषणापत्र और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।

महागठबंधन की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अभी तक मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया गया है। हालांकि, RJD और कांग्रेस दोनों ही बिना किसी सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतरने के संकेत पहले ही दे चुके हैं। ऐसे में यह बैठक आने वाले चुनाव के लिए गठबंधन की दिशा तय करेगी।