बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा: मैं ‘बुलडोज़र बाबा’ नहीं, कानून का पालन सभी पर होगा
1 min read
बिहार: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि उनका नाम न तो ‘बुलडोज़र बाबा’ है और न ही इससे उनका कोई संबंध है। चौधरी ने कहा कि वे केवल अपने असली नाम, सम्राट चौधरी, से ही जाने जाते हैं। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार का पक्ष रखते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर गाली-गलौज करेंगे, उन्हें कानून के अनुसार जेल भेजा जाएगा। अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई को न्यायालय के आदेश के तहत किया जा रहा है और इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई माफिया नहीं बचेगा और सभी पर कार्रवाई होगी।

इस मुद्दे को लेकर राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने उपमुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का असर गरीबों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों पर पड़ा है। उन्होंने पत्रकारों पर भी तंज कसा कि उपमुख्यमंत्री का नाम बदलकर ‘बुलडोज़र बाबा’ कर दिया गया, जबकि असल में इसका संबंध गरीबों की झोपड़ियों के उजड़ने से जुड़ा है। सर्वजीत ने सरकार पर आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि प्रभावशाली लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे गरीबों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
