बिहार विधानसभा का सत्र 1 से 5 दिसंबर तक, 2 दिसंबर को होगा अध्यक्ष का चुनाव
1 min read
बिहार: विधानसभा का नया सत्र 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें 2 दिसंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। सत्र की शुरुआत नव निर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ एवं प्रतिज्ञान ग्रहण से होगी। 3 दिसंबर को सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उसी दिन प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियां सभा पटल पर रखी जाएंगी। 4 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर प्रस्तुत किया जाएगा। सत्र के अंतिम दिन, यानी 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान और संबंधित विनियोग विधेयक पारित किया जाएगा। इस सत्र के दौरान कुल पांच बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिससे विधानसभा के महत्वपूर्ण कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हों।