बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मगध-शाहाबाद की 45 सीटों पर बीजेपी का विशेष फोकस, पीएम मोदी ने तेज किया मिशन बिहार

बिहार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा का यह साल में तीसरा दौरा है, और कुल मिलाकर यह उनकी 50वीं बिहार यात्रा बन गई है—जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह सभी यात्राएं आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी के रूप में देखी जा रही हैं, खासकर उन क्षेत्रों में जहां एनडीए की स्थिति कमजोर रही है। पीएम ने हाल ही में मधुबनी और बिक्रमगंज में बड़ी जनसभाएं कीं, जिन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के आरंभ और समापन के प्रतीक के रूप में भी देखा जा रहा ह

मगध और शाहाबाद क्षेत्र में कुल 55 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 45 फिलहाल विपक्षी दलों के कब्जे में हैं। बीजेपी ने इस बार इन पर फोकस करते हुए पूरे राज्य में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। खासकर बिक्रमगंज और काराकट जैसे सीटों पर विशेष रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। 2020 के चुनाव में बीजेपी यहां माले से हार गई थी। माले के अरुण सिंह ने करीब 82 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस बार बिहार का चुनाव दो वजहों से बेहद खास है—एक, केंद्र सरकार के बजट में बिहार को एयरपोर्ट, रेल और सड़क जैसी परियोजनाओं में विशेष प्राथमिकता मिली है; और दूसरा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह देश का पहला बड़ा चुनाव होगा। अब सबकी निगाह इस बात पर टिकी है कि बिहार की जनता इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथ सौंपती है।