गोलमुरी में सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट : तिब्बत मार्केट में 90 फीसदी दुकानदार पाए गए पॉजिटिव, 7 दिनों के लिए पूरा मार्केट सील
1 min read
                जमशेदपुर : गोलमुरी मैदान में लगने वाले तिब्बत मार्केट के 90 फीसदी दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके बाद एतिहात बरतते हुए जिला प्रशासन की ओर से तिब्बत मार्केट को गुरुवार को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया है। तिब्बत मार्केट के दुकानदारों की तीन दिनों पहले कोरोना जांच की गयी थी। शहर का है इकलौता मार्केट ठंड के समय में ही तिब्बत मार्केट को लगाया जाता है। यह शहर का इकलौता मार्केट है जहां से शहर के अलावा आस-पास के लोग भी खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। तिब्बत मार्केट को जब सील करने के लिए जिला प्रशासन पहुंचा था, तब मार्केट करने आये लोगों को पहले बाहर निकाला गया। उसके बाद सील कर दिया गया।