शिव महापुराण कथा का डोबो काजु बागान में हुआ भूमि पूजन
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: ज्योतिष आनंद शर्मा जी के द्वारा श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति जमशेदपुर झारखंड द्वारा होने जा रहे श्री शिव महापुराण कथा की तैयारी जोड़ो सोरों से शुरू हो गई है आज कथा स्थल पर कमेटी के लोगों द्वारा भूमि पूजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से रंजीता कुमारी वर्मा विजेंद्र सिंह शशांक शेखर , टाटा संदीप , संगीता कुमारी विनोद गुप्ता राहुल आनंद, साई परिवार के राजेश सिंह राजकुमार जी,महेश जी, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।