भोजपुरिया क्रिकेट लीग सीजन – 3 : CITY SPORTING बना विजेता व MISTU बना उपविजेता
1 min read
                जमशेदपुर : बी.सी.एल. सीजन 3 टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच क्रमशः मिस्टू एकादश और बीसीए के बीच खेला गया जिसे मिस्टू एकादश ने आसानी से मैच जीत लिया। वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में एवरग्रीन और सिटी स्पोर्टिंग टेल्को के बीच खेला गया। जिसमें सिटी स्पोर्टिंग टेल्को ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी और आधे घण्टे के अंतराल के बाद फाइनल मुकाबला का आगाज हुआ। दोनों टीमो के बीच जोरदार मुकाबला देखा गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मिस्टू एकादश ने 10 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो आल आउट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी स्पोर्टिंग टेल्को ने 8 ओवर 2 गेंद में ही 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। बीसीएल सीजन-3 के फाइनल का खिताब जीता। पूरे मैच में बेस्ट बॉलर के खिताब से कैंडी को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट का बेस्ट बल्लेबाज विक्की को घोषित किया गया। वहीं बेस्ट टूर्नामेंट ऑफ द मैच बने जुनैद। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बने विक्की। वहीं विजेता टीम को 51 हजार व ट्राफी और उपविजेता टीम को 25 हजार व ट्राफी के साथ अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। बेस्ट अम्पायर के तौर पर महेश और राज को सम्मानित किया गया। पूरे सेमीफाइनल व फाइनल में बेहतर कमेंट्री के लिये चाणक्य शाह को शहर के नामी क्रिकेटर लक्की सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन में बातौर अतिथि के रुप में शहर के समाज सेवी विकास सिंह, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, रत्नेश तिवारी, हरीश सिंह, रॉकी सिंह जितेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अप्पू तिवारी जेपी सिंह, चितरंजन सिंह, आशु सिंह, आयुष सिंह, ऋषव सिंह, राजू सिंह, अभिषेक सिंह, लखकी सिंह, अजय बेहरा, धीरज सिंह, अभिनव सिंह, नीतीश साही, राहुल कुमार, रघुबीर सिंह गोबिंदा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।