भक्ति क्लब ने बागबेड़ा के गरीब परिवार की बेटी की शादी में किया मदद
1 min readजमशेदपुर : भक्ति क्लब हरहरगुट्टू के अध्यक्ष बिट्टू साह के नेतृत्व में उनके सभी सदस्य के सहयोग से सी .पी टोला में रानी कुमारी के विवाह हेतु पार्टी के सभी रासन -सबजी के सामान सहित टेंट – लाइट एवं आवश्यक समान उपलब्ध कराया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री कुणाल षाड़गी, श्री धर्मेंद्र प्रसाद, श्री राना डे, श्री किशोर यादव अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए भक्ति क्लब के सदस्य सुभाष यादव,अभिषेक श्रीवास्तव,रोहित क्षा,संदीप शर्मा(बऊआ) ,मयंक पाठक,शंभू साह ,पप्पू शर्मा, सुमित ठाकुर ,राजकुमार ,विकास शर्मा , अमन ठाकुर,सन्नी साह वरिष्ठ समाजसेवी बलराम ठाकुर ,मुरारीलाल भालोटिया ,वरुण झा, प्रमोद शाह, कृष्णा शंकर शर्मा,धनंजय ठाकुर,अभय क्षा,एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन राकेश यादव के द्वारा किया गया!!