रक्तदान शिविर आयोजित
जमशेदपुर : शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत को यादगार बनाने और युवाओं में त्याग की भावना को देखते हुए भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

युवाओं में त्याग की भावना का समावेश कराने और गरीब मजबूर व्यक्तियों की मदद के लिए राजनीतिक पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के युवा वर्ग की ओर से रक्तदान का आयोजन किया गया। प्रेम नगर दीनदयाल भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में सबसे पहले अतिथियों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प और माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सैकड़ो युवाओं ने रक्तदान कर भगत सिंह को याद किया। पार्टी जिला अध्यक्ष और युवा मोर्चा महामंत्री ने बताया कि रक्तदान शिविर में एकत्रित रक्त एमजीएम अस्पताल ब्लड बैंक को सौंपा जाएगा। इसका मकसद गरीब और जरूरतमंद लोगों की रक्त की जरूरत को पूरा करना है।