भगत सिंह को किया याद
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जेम्को चौक में शहीद भगत सिंह स्मारक समिति के द्वारा शहीदी दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे।
इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता एवं बस्तीवासी मौजूद रहे, इस दौरान मौजूद अतिथियों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवम राजगुरु की प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज शहीद भगत सिंह जैसे वीरों के कारण हम आज़ादी की सांस ले रहे हैं और इस शहीदी को हर देशवासी को याद रखने की जरूरत है ताकि देश के प्रति प्रेम हर व्यक्ति के भीतर जीवित रहे।