शहादत दिवस से पूर्व खुदीराम बोस की प्रतिमा का किया गया सफाई
जमशेदपुर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के पूर्व खुदीराम बोस की प्रतिमा की सफाई कर प्रतिमा का करवाया शाही स्नान। मानगो मुख्य गोल चक्कर में खुदीराम बोस की प्रतिमा लगी हुई है 11 अगस्त को खुदीराम बोस की शहादत दिवस है इसी दिन 1908 ई में मात्र 25 वर्ष के उम्र में उन्हें अंग्रेजो के द्वारा मुजफ्फरपुर के जेल में फांसी दी गई थी यह दिन पूरे भारत में बलिदान दिवस के रुप में मनाया जाता है मानगो स्थित उनकी प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने अनेक संस्थाओं के लोग 11 अगस्त को आते हैं इसी मद्देनजर आज भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में खुदीराम बोस की प्रतिमा की पूरी सफाई की गई साथ ही प्रतिमा को शाही स्नान कराया गया। उपस्थित लोगों ने दूध, दही, शहद, चंदन और गंगाजल मिले हुए पानी से प्रतिमा को शाही स्नान कराया । साथ ही नगर निगम के अधिकारियों से प्रतिमा स्थल में उपजे घास और छोटे पौधे की सफाई करने को कहा। मुख्य रूप से प्रतिमा की सफाई और शाही स्नान कराने में विकास सिंह, संतोष चौहान, विजय ओझा ,छोटेलाल सिंह , दुर्गा चरण दत्ता ,विनय कुमार, राम सिंह कुशवाहा ,सुशील शर्मा, गोपाल प्रसाद, विजय सिंह, मनोज ओझा मुख्य रूप से शामिल हुए।