September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

बिहार चुनाव से पहले JDU को झटका: नवीश कुमार नवेंदु ने पार्टी से दिया इस्तीफा, नेतृत्व से असंतोष बताया कारण

1 min read

बिहार:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल (यूनाइटेड) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के विधानसभा प्रभारी नवीश कुमार नवेंदु ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में पार्टी नेतृत्व से मतभेद और संगठनात्मक स्तर पर अनदेखी को मुख्य कारण बताया है।

नवेंदु लंबे समय से स्थानीय मुद्दों को नजरअंदाज किए जाने से असंतुष्ट थे और पार्टी के कुछ फैसलों से नाखुश चल रहे थे।नवेंदु ने मीडिया के सामने कहा कि उन्होंने पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए काम किया, लेकिन हाल के समय में उनकी बातों को अनसुना किया गया। उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता के हित में यह “कठिन फैसला” लिया है।

उनके इस फैसले के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं या स्वतंत्र राजनीति का रास्ता अपना सकते हैं।JDU प्रवक्ता ने इसे नवेंदु का व्यक्तिगत निर्णय बताते हुए कहा कि पार्टी में सभी को सम्मान मिलता है और JDU एक मजबूत संगठन है। लेकिन इस इस्तीफे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला JDU के लिए चेतावनी है, क्योंकि इससे पहले भी पार्टी के भीतर असंतोष की खबरें आती रही हैं, जो चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.