जरा संभल कर : बुखार और नाक से पानी आये तो हो जायें आइसोलेट, जनवरी के अंतिम सप्ताह में पीक पर रहेगा कोरोना,
जमशेदपुर : ओमीक्रॉन तेजी से फैलता और संक्रमित करता है। ऐसे में किसी को कोई लक्षण दिखें, तो वे अपने आप आइसोलेट हो जायें। टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने शुक्रवार शाम टेली कॉन्फ्रेंसिंग में यह बात कही। डॉ राजन चौधरी ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में कोरोना संक्रमण पीक पर रहेगा। उन्होंने बताया कि बुखार है और नाक से पानी बह रहा है, तो स्वयं को आइसोलेट कर जांच करायें। उन्होंने पॉजिटिव होने पर पेरासिटामोल 500, बी कांप्लेक्स, विटामिन सी के लिए जेबिट 500 या जिंक और नाक से पानी आने पर सेट्रीजिन या एलेगरा जैसी दवा लेने की सलाह दी. डॉ राजेंद्र चौधरी ने कोविड गाइ़डलाइन का पालन करने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने और संक्रमण से बचने के लिए यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि घर से बाहर न जायें, समूह में मीटिंग न करें. बचाव ही तीसरी लहर में प्रमुख उपाय है। चार गुना तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण उन्होंने कहा कि शहर में 4 गुना तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पिछले सप्ताह टाटा मेन अस्पताल में 46 केस थे। इस सप्ताह 168 हो गये। जनवरी माह के अंत में संक्रमण चरम पर होगा। टीएमएच में अब तक 42 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. 9 डॉक्टरों के परिवार में लोग संक्रमित हैं। 72 नर्सें संक्रमित हैं और 17 नर्स ऐसी हैं, जिनके परिवार में कोई न कोई संक्रमित है। इस कारण वे ड्यूटी पर नहीं आ रही हैं। टीएमएच में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है. हालांकि उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।