इंगलैंड दौरे से पहले झटका! चोटिल हुए दो भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने घोषित किए नए रिप्लेसमेंट
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले ही दो खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। आदित्य राणा और खिलन पटेल चोटिल हो गए हैं और अब इस दौरे में शामिल नहीं हो सकेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दीपेश और नमन पुष्पक को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।

यह दौरा 24 जून से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगा, जिसमें टीम एक वार्म-अप मैच, 5 युथ वनडे और 2 मल्टी-डे मुकाबले खेलेगी। इस टीम की कमान आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले आयुष म्हात्रे के हाथों में है। वहीं, आईपीएल में 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम का हिस्सा हैं, जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

BCCI के अनुसार, आदित्य को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है, जबकि खिलन पटेल को बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कैंप के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी। दोनों खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर दीपेश और नमन पुष्पक को भेजा जा रहा है, जो पहले से ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे।