तीसरे स्टेज की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है : बन्ना गुप्ता
1 min readजमशेदपुर : वैश्विक महामारी के तीसरे स्टेज की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। जहां खासमहाल स्थित सदर अस्पताल में 8 बेड वाले आईसीयू वार्ड का निर्माण हुआ। जिसका उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस उद्घाटन सत्र में मंत्री के साथ क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, पंचायत प्रतिनिधि समेत चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। वहीं आईसीयू वार्ड का उद्घाटन करने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने वार्ड का निरीक्षण कर सारी चिकित्सीय व्यवस्थाओं को जाना और सिविल सर्जन समेत जितने भी चिकित्सा पदाधिकारी थे। उनके कार्यों की सराहना करते हुए। इसे मील का पत्थर करार दिया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सदर अस्पताल जिले का एक ऐसा अस्पताल है। जहां सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोग निर्भर करते हैं।

इस अस्पताल में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की हर कोशिश जारी है। इस कड़ी में आईसीयू वार्ड का आज उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा बहुत जल्द अस्पताल में डायलिसिस सेंटर, आरटी पीसीआर जांच के लिए लैब का निर्माण किया जाएगा इतना ही नहीं पूरे राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेन पावर की जो कमी सामने आ रही है। उसे भी जल्द दूर करने की कवायद तेज कर दी गई है। बहुत सारे चिकित्सकों को एक्सटेंशन दिए जाने की बात कही, इतना ही नही तीसरे स्टेज को लेकर तैयारी जोरों पर है। बच्चे प्रभावित ना हो इसे लेकर मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के साथ साथ कई बड़े चिकित्सकों से विचार विमर्श कर आने वाली चुनौतियों के लिए कमर कसते हुए रणनीति तैयार करने की बात कही गई।