बैंक ऑफ बड़ौदा, आदित्यपुर ने सीपीएस के टॉपर्स का किया सम्मान।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में हाल ही में सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा, आदित्यपुर शाखा ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहां बैंक के प्रबंधक एवं एक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विद्यालय प्राचार्य ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
विद्यालय के प्राचार्य श्री रामाशंकर सिंह ने टॉपर्स को अपने कक्ष में आमंत्रित कर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और उनका मार्गदर्शन करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों के अनुशासन, कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता की नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

प्रबंधन समिति और अभिभावकों का सहयोग सराहनीय
विद्यालय प्रबंधन समिति ने इन “सुपर अचीवर्स” को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी और गर्व व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के योगदान को भी रेखांकित करते हुए उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार जताया, जिसने छात्रों की इस सफलता को संभव बनाया।