विस्थापितों के लिए आंदोलन करेंगे बंधु तिर्की, 14 मार्च को होगा सम्मेलन
राँची: राज्य में विस्थापन का मुद्दा धीरे धीरे गहराता जा रहा है इसको लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें उन्होंने कहा है की सदन में भी विस्थापन का मुद्दा मैंने उठाया है और सरकार का जवाब भी इस पर आया है। सरकार ने आश्वासन दिया है जल्द विस्थापन कमेटी बना दिया जाएगा और विस्थापितों की समस्या हल की जाएगी। लेकिन इससे पहले 32 गांव के विस्थापित पुराने विधानसभा में जमा होंगे और 14 मार्च को एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के विधायक शामिल होंगे। सम्मेलन के माध्यम से सरकार पर जल्द से जल्द विस्थापितों के लिए कमेटी बनाए जाने का दबाव बनाया जाएगा, साथ ही पुनर्वास की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की जाएगी। इसके अलावा विस्थापितों को कई समस्या आ रही है जैसे स्थानीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र यह सब को लेकर भारी दिक्कत हो रही है इसलिए सरकार से मांग करता हूं जल्द से जल्द कमेटी बनाकर इनका निदान करें