बैंड बाजा , 100 kg केक और 5000 मेहमानों को दावत, इस तरह मनाया गया ‘पेट डॉग’ कृष का जन्मदिन
1 min read
कर्नाटक के शिवप्पा येलप्पा माराडी ने अपने पेट डॉग, क्रिश का जन्मदिन इतने शानदार तरीके से मनाया कि दुनिया देखती रह गई. बेलागावी के शिवप्पा ने क्रिश के जन्मदिन पर 100 किलोग्राम का केक काटा और तकरीबन 5000 मेहमानों को दावत दी. दावत में शाकाहारी और मासांहारी दोनों तरह का खाना था.
इस अनोखे बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में क्रिश पर्पल रंग की टोपी पहना नज़र आ रहा है. शिवप्पा ने 100 किलोग्राम का केक काटा और क्रिश को खिलाया. आस-पास कई लोग खड़े नज़र आ रहे हैं जो क्रिश के लिए तालियां बजा रहे हैं. गौरतलब है कि कुत्तों को केक खिलाना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.