बड़ी धूमधाम से किया गया टेल्को सेक्टर मार्केट काली पूजा मैदान में बजरंगबली का संध्या आरती
जमशेदपुर : टेल्को सेक्टर मार्केट काली पूजा मैदान में बजरंगबली का संध्या आरती का कार्यक्रम भाजपा टेल्को मंडल के मंत्री देव भंडारी के नेतृत्व में रखा गया था। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के जिला मंत्री पप्पू सिंह, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, कमलेश सिंह, पप्पू मिश्रा, अनुराग मिश्रा, विशु झा, कल्याण, कमलेश सिंह, रवि सिंह व गणमान्य लोग उपस्थित थे।