अस्पतालों में रोगी की गंभीरता नहीं, बल्कि हैसियत और चेहरा देखकर भर्ती करने का शर्मनाक खेल: बाबूलाल मरांडी
राँची: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लगातार यह शिकायत मिल रही है कि रांची के अस्पतालों में रोगी की गंभीरता नहीं, बल्कि हैसियत और चेहरा देखकर भर्ती करने का शर्मनाक खेल चल रहा है। इससे लोगों में व्यवस्था के प्रति आक्रोश है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा, बिना विलंब किये वरीय डॉक्टरों की टीम बनाकर इसकी जांच कराएं , ताकि जरूरतमंद लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। हालांकि इसको लेकर सत्ता में शामिल जेएमएम ने भी राज्य सरकार से इस दिशा में गंभीरता दिखाने की अपील की थी।
