बाबूलाल मरांडी ने सुनील तिवारी को बताया बेकसूर, सरकार पर लगाया साजिश का आरोप, सीबीआई जांच का किया मांग
राँची: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता विधायक दल भाजपा बाबूलाल मरांडी के सलाहकार रहे सुनील तिवारी पर यौन शोषण के लगे आरोप को लेकर बाबूलाल मरांडी ने संवाददाता सम्मेलन बीजेपी कार्यालय में किया। सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा की सुनील तिवारी को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आयशा अशफाक मामले में इंटरवेनर बनने पर सुनील तिवारी को यौन शोषण के केस में फंसाया जा रहा है। झारखंड की पुलिस सत्ता पक्ष के टूल के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2020 में आयशा अशफाक का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उसने कहा था कि अगर उसे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे और सुनील तिवारी होंगे।बाबूलाल ने कहा कि इस वीडियो के आने के बाद उन्होंने मुंबई के डीजी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की थी।साथ ही सुनील तिवारी को इंटरवेनर बनने को कहा। सुप्रीम कोर्ट से मामला चल रहा है, जल्द फैसला आ सकता है। इसे देखते हुए सुनील तिवारी पर दबाव बनाने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आयशा अशफाक मामले को लेकर सत्ता पक्ष के कई लोग लगातार सुनील तिवारी को धमकी दे रहे थे. जब सुनील तिवारी नहीं डरे, तब उनके घर में एक साल पहले काम कर रही लड़की से यौन शोषण का झूठा केस करवा दिया गया। बाबूलाल ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तभी निष्पक्ष निर्णय आएगा।