January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

बाबा बैजनाथ सेवा संघ ने महेंद्र मैरिज हॉल में शिक्षक दिवस के दिन मनाया शिक्षक सम्मान समारोह

1 min read

Jamshedpur : शिक्षक दिवस के दिन बाबा बैजनाथ सेवा संघ के द्वारा महेंद्र मैरिज हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह मनाया गया । कार्यक्रम में मानगो के रहने वाले 200 शिक्षक और शिक्षिकाओं को संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शंभु कुमार सिंह एवं शिक्षिका सविता मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संरक्षक विकास सिंह ने स्वागत भाषण करते हुए आए हुए सभी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि कलयुग में ईश्वर का मूरत है शिक्षक, इसलिए शिक्षकों का सम्मान करना ईश्वर के पूजा करने के समान है । कार्यक्रम में आए हुए वरिष्ठ प्रोफेसर गणों के द्वारा सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आए सभी शिक्षक और शिक्षिकागण को पुष्प, अंगवस्त्र एवं बाबा बैजनाथ सेवा संघ का समय के साथ चलने का प्रतीक घड़ी भेंट किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व प्रोफेसर भूतपूर्व प्रधानाध्यापक एवं भूतपूर्व शिक्षक अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने कहा कि विश्व का इतिहास रहा है की गुरु के मार्गदर्शन के बिना इस विश्व में कुछ भी संभव नहीं है। गुरुओं का सम्मान करना ईश्वर की पूजा करने के समान है इसलिए बाबा बैजनाथ सेवा संघ ने कोविड-19 के कारण दो वर्षों से लगातार निशुल्क यात्रा का कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पा रहा है इसलिए समिति के सदस्यों ने तय किया कि गुरु का सम्मान किया जाए और यह माना जाए कि हम ईश्वर की पूजा कर रहे हैं । कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षिकाओं के द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया और कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, डॉक्टर ए .पी सिंह, भूतपूर्व प्रोफेसर जगदीश मिश्रा, प्रोफेसर पुष्कर बाला, डॉ अशोक सिन्हा, लाल बहादुर सिंह, प्रोफेसर यूपी सिंह, डॉक्टर सुशांत सेन, दीपक दत्ता, डॉक्टर संतन प्रसाद, राय शशि भूषण शर्मा, अमर सिंह, छोटेलाल सिंह, विवेकानंद महतो, विरांची महतो, प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह, कृष्णा प्रधान, शंकर लाल ,श्रीमती फरत आरा, श्रीमती रफत जहां, डॉ अनिल सिंह, प्रियंका सिंह, रणविजय सिंह,पी. के. सिंह, डॉ प्रभात सिंह, जवाहर प्रसाद, अशोक चौहान, कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.