बी-ब्लॉक महावीर क्लब मऊभण्डार ने शान से निकाला रामनवमी का जुलूस, हजारों लोगों की उमड़ी भीड़, चौक-चौराहों पर किया खेल का प्रदर्शन
1 min read
न्यूज़ टेल/घाटशिला: मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का त्योहार रामनवमी मऊभण्डार-घाटशिला में उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सात लाइसेंसी अखाड़ा समितियों ने भव्य जुलूस निकाल चौक-चौराहों पर खेल का प्रदर्शन किया। घाटशिला अनुमण्डल के सबसे बड़े लाइसेंसी बी-ब्लॉक महावीर क्लब मऊभण्डार ने हजारों युवकों, महिलाओं और बच्चों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला।

शोभायात्रा में केन्द्रीय अखाड़ा के अध्यक्ष रूपेश दूबे, पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, एसडीओ सच्चिदानंद महतो, एसडीपीओ अजित कुजूर, ओपी प्रभारी गौतम कुमार, एसआई मनोज मुर्मू, भाजपा नेता लखन मार्डी, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, मण्डल अध्यक्ष राहुल पांडेय, सिद्धार्थ राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे, सांसद प्रतिनिधि सह अखाड़ा के संरक्षक दिनेश साव, कालटू चक्रवर्ती, सच्चिदानंद त्रिपाठी, विनोद अग्रवाल, कालीराम शर्मा, संजय अग्रवाल, अध्यक्ष जगतराम, उस्ताद अशोक चौधरी, राकेश दूबे, लाइसेंसी शम्भू जेना, संजीव सिंह तोमर, एस राजन, सचिव रविप्रकाश सिंह, महिला समिति की अध्यक्ष आरती दत्ता, महासचिव रूबी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मुनिब शर्मा, मोहन दास, प्रकाश शर्मा, अशोक पाठक, दिल बहादुर सोनार, विजय पांडेय, प्रदीप सिंह तोमर, दीपक सिंह, प्रमोद सिंह, सुमित सिंह, माणिक महंती, हिमालय बागती, आशीष बागती, अशोक पाठक, रवि शंकर राय, राजकिशुन राय, चेतन सिन्हा, एंथोनी विल्सन, ऋतु सिंह, राजा दत्ता, राजेश दूबे, सुरेश, निखिल प्रसाद, बापी मंडल, अमन साव, रितेश शर्मा, ओम ठाकुर, ललित नमाता, प्रेम रेवानी, शक्ति प्रसाद धल, चंद्रमा सिंह, अभिषेक सिंह, विनय बैठा, शुरू रेवानी, प्रकाश रेवानी, अभय दूबे, विवेक दूबे, सौगात, एरिक, हरेकृष्ण पातर, विद्यासागर पातर, छोटेलाल सिंह, रमेश ठाकुर, हनी सिंह, मधु, सपन सिंहदेव समेत हजारों की संख्या में अखाड़ा के सदस्य शामिल हुए।

बी-ब्लॉक महावीर क्लब से निकलकर जुलूस शिव मंदिर, गांधी स्पोर्टिंग क्लब, मऊभण्डार चौक, दाहिगोड़ा हनुमान मंदिर, लालडीह होते हुए घाटशिला रंकिणी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान कई तरह के खेल का प्रदर्शन किया गया। वहीं, बी-ब्लॉक में महाभण्डारा का भी आयोजन हुआ जिसमें 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए।