दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान योजना: इलाज से पहले ऑनलाइन चेक करें फर्जी अस्पतालों की लिस्ट, 91 अस्पताल सस्पेंड
1 min read
दिल्ली:आयुष्मान भारत योजना अब आधिकारिक रूप से दिल्ली में भी शुरू हो गई है। 5 अप्रैल 2025 से यह योजना राजधानी में लागू की गई, जिससे 6.54 लाख से अधिक पात्र लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। दिल्ली के 90 से अधिक अस्पताल इस योजना से जुड़ चुके हैं, जिनमें 59 प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं। यह योजना गरीबों और ज़रूरतमंदों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है।

हालांकि, इस योजना के साथ-साथ फर्जीवाड़े के मामलों में भी तेजी आई है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में अब तक 91 अस्पतालों को अनियमितताओं के चलते सस्पेंड किया गया है। कई अस्पताल बिना इलाज किए ही आयुष्मान योजना के तहत क्लेम कर रहे थे। जांच एजेंसियों ने झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित 21 ठिकानों पर छापेमारी की और करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा किया।

केंद्र सरकार ने इस योजना की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों की सूची पोर्टल पर देखी जा सकती है। इच्छुक लाभार्थी https://beneficiary.nha.gov.in/ पोर्टल पर जाकर ‘Find Empanelled Hospital’ विकल्प पर क्लिक करके अस्पतालों की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। पैनल से हटाए गए और सस्पेंड अस्पतालों की अलग से सूची भी उपलब्ध है।

राज्यवार सस्पेंड और हटाए गए अस्पतालों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 23 अस्पतालों को सस्पेंड किया गया है। इसके बाद गुजरात (19), मध्य प्रदेश (12), उत्तराखंड (11) और पंजाब (9) का स्थान है। वहीं, केरल और छत्तीसगढ़ में पैनल से सबसे ज्यादा अस्पताल हटाए गए हैं, लेकिन ब्लैकलिस्ट केवल हरियाणा के एक अस्पताल को किया गया है।

दिल्ली में योजना लागू होने के बाद अभी तक किसी भी अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन सरकार ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे इलाज से पहले अस्पतालों की सूची जरूर चेक करें। इससे फर्जी अस्पतालों से बचाव होगा और लाभार्थियों को सही इलाज मिल सकेगा। सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के माध्यम से कोई धोखा न हो और सभी को ईमानदारी से स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो।