सड़क सुरक्षा के प्रति एनएसएस इकाई का जागरूकता अभियान।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने आज सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत छात्रों ने सड़क पर चलते लोगों और वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जानकारी दी।

सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें अपनाने पर दिया ज़ोर
अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने बताया कि गति सीमा का पालन करना, सीटबेल्ट लगाना, हेलमेट पहनना और मोबाइल या अन्य भटकाव से बचते हुए वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं के खतरे को काफी हद तक कम कर सकता है। उन्होंने इन उपायों को अपनाने की अपील की।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने पेश किया आदर्श।
एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने स्वयं एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए दूसरों को भी सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह संदेश दिया कि सतर्कता और ज़िम्मेदारी से की गई ड्राइविंग न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकती है।