जागो राखे साईयां मार सके न कोय : फोन कर मदद मांगने बाद भी नहीं मिला मदद तो A.B.V.P कार्यकर्ता ने पहुँचाया अस्पताल
जमशेदपुर : जमशेदपुर से जाने के क्रम में बेलाजोड़ी काली मंदिर के समीप रास्ते पर एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा मिला, जिसके बाद एबीवीपी जमशेदपुर कार्यकर्ता ने तत्काल 108 में फोन किया और सहायता मांगी लेकिन आधे घंटे के बाद भी कोई सेवा नहीं मिला, एबीवीपी कार्यकर्ता ने अपने निजी स्तर से वाहन का व्यवस्था कर एमजीएम पहुंचाया वहां से प्राथमिक उपचार करवाया उसके बाद स्थिति गंभीर होने के कारण एबीवीपी कार्यकर्ता टीएमएच में मरीज को भर्ती करवाया मरीज इलाजरत है. अभी मरीज की इस्ती ठीक है.दुर्घटना का शिकार बने व्यक्ति का नाम झुरिया बिरौली है जो चाईबासा का रहने वाला है हमने उनके परिजनों से संपर्क किया और इस घटना की जानकारी दिया. जिला सहसंयोजक राजू महतो, संगठन मंत्री हिमांशु कुमार दुबे, रोहित शुक्ला अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

