ऑटो चालक संघ ने 18 वर्ष से ऊपर ऑटो चालकों को लगवाया वैक्सीन
1 min readराँची: झारखंड प्रदेश ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी एवं रांची रेलवे स्टेशन पेट्रोल ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं महासचिव बादल थापा के अगुवाई में रांची रेलवे स्टेशन परिसर में आज 18 वर्ष से ऊपर ऑटो चालकों को कोविड-19 महामारी बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन सभी ऑटो चालकों को दिया गया और कल दिनांक 9 जून 2021 को समय 10:00 बजे से 45 वर्ष से ऊपर वाले ऑटो चालकों को वैक्सीन दिया जाएगा महासंघ एवं चालक संघ सभी ऑटो मालिकों को सूचित किया जाता है कि वैक्सीन लेने के समय पर अपना आधार कार्ड लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड अपने पास रखें ताकि उनको वैक्सीन लेने में किसी प्रकार की कठिनाइयों ना हो पाए आज 18 बरस से 45 बरस का जो वैक्सिंग दिया गया है उनका नाम इस प्रकार से है आनंद वर्मा सौरभ सिंह भोला सिंह पुराना अजय क्रिकेटर कन्हैया यादव अशोक झा मुन्ना सिंह दिनेश सिंह एवं और भी ऑटो चालकों को वैक्सीन दिया गया और आज के कार्यक्रम में महासंघ एवं चालक संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे चालू महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी प्रदेश सचिव रामाशंकर सिंह प्रदेश कार्यकारी सदस्य तबरेज अहमद रांची रेलवे स्टेशन का अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह महासचिव बादल थापा अजय सिंह वासुदेव सिंह अशोक ग्रुप संतोष साहू विक्की भारती विकास यादव अनिल सिंह विजय कुमार एवं और भी सदस्य उपस्थित थे और महासंघ एवं चालक संघ का आह्वान है कि स्टेशन परिसर से ऑटो चलेंगे वैक्सीन लेंगे नहीं लेने वाले ऑटो चालकों के लिए स्टेशन परिसर पर कोई जगह नहीं मिलेगा इसलिए वैक्सीन लेना आवश्यक अनिवार्य होगा इसकी जानकारी रांची रेलवे स्टेशन के महासचिव बादल थापा ने दिए हैं