डिमना के साई द्वारकामाई मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी का प्रयास
                जमशेदपुर : बीती रात डिमना रोड मून सिटी राजीव पथ मेन रोड़ में थाना से मात्र “200 से 300” मीटर की दूरी पर स्थित श्री साई द्वारकामाई मंदिर की दान पेटी की तिजोरी तोड़ने का चोरो द्वारा प्रयास किया गया. बस्तीवासियों द्वारा भाजोमो नेता संतोष भगत को इसकी सूचना दी गई. संतोष भगत मंदिर पहुंचे और मंदिर के संस्थापक व पुजारी राजेंद्र शर्मा से बात की. उन्होंने बताया कि सुबह जब मंदिर पहुँचे तो देखा कि दान पेटी टूटा था. दान पेटी के नजदीक ताला तोड़ने का सामान कैची, कटर, छेनी, हथौड़ी, पड़ा था. मगर किसी प्रकार का धन निकासी नहीं हुआ है. इसकी जानकारी उलीडीह थाना को दे दिया गया है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. इस तरह की घटना पहले भी घट चुकी है. राजेंद्र शर्मा ने लिखित शिकायत देकर उलीडीह थाने से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।