October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

मुसाबनी में दुकान में घुसकर दर्जी पर हमला, गंभीर हालत में एमजीएम में चल रहा इलाज


मुसाबनीः घाटशिला के मुसाबनी में आज सुबह एक अप्रत्याशित घटना में टेलर मास्टर पर अज्ञात युवक ने कटारी से हमला कर उसका दोनों हाथ काट डाले। गंभीर रूप से घायल लहूलुहान टेलर मास्टर को एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।
घटना घाटशिला के मुसाबनी थाना क्षेत्र के मुसाबनी मार्केट की है, जहां कपड़ा सिलाई का काम करने वाले टेलर मास्टर पर उनकी दुकान में ही हमला हुआ।


जानकारी के मुताबिक टेलर मास्टर भक्तु मुर्मू अपनी टेलरिंग दुकान में बैठकर कपड़ा सिलाई कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक अपने हाथ मे कटारी लेकर आया और टेलर मास्टर भुक्तु मुर्मू की गर्दन पर कटारी से वार कर दिया। अपने ऊपर अचानक हुए से हमले से बचने के लिए टेलर मास्टर भक्तु मुर्मू ने अपने दोनों हाथ से कटारी को रोक लिया जिससे कटारी उसके गर्दन तक तो नही पहुंच पाई लेकिन कटारी के वार को रोकने में दोनों हाथ गंभीर रूप से कट गए और खून की धार बहने लगी। घटना के बारे में आसपास के लोग कुछ समझ पाते तबतक हमलावर युवक वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।
घटना की सूचना लोगों ने मुसाबनी पुलिस को दी जहां घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल टेलर मास्टर को लहूलुहान हालात में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाबनी पहुंचाया, जहां घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटना में घायल टेलर मास्टर धालभूमगढ़ का रहने वाला है और मुसाबनी में रहकर टेलर का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.