जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए समीर मोहंती के नाम की घोषणा होते ही चुनाव की रणनीति बनाने में जुटा झामुमो, कल से प्रचार की शुरुआत

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) गुरुवार देर शाम जेएमएम ने जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। जमशेदपुर लोकसभा सीट से बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को टिकट दिया गया। प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद समीर मोहंती जेएमएम के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के आवास पहुंचे। इस दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी व पोटका विधायक संजीव सरदार भी रामदास सोरेन के आवास पर मौजूद रहे। साथ ही कई वरीय नेता भी मौजूद रहे।
बनाई गई जीत की रणनीति
जमशेदपुर की लोकसभा सीट को जीतने के लिए चुनावी रणनीति बनाई गई। अब कल से जेएमएम चुनावी प्रचार में उतरकर जमशेदपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी समीर मोहंती के लिए वोट मांगने की शुरुआत करेगा।
तस्वीर में दिख रही है झामुमो की एकता
यह तस्वीर बयां कर रही है कि किस तरह झामुमो एकजुट होकर समीर मोहंती के लिए चुनावी प्रचार की तैयारी में जुटा है और भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के खिलाफ जेएमएम पूरी तरह से अपनी तैयारी कर रहा है।