अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़, जंगल में छिपे आतंकियों से सेना की भिड़ंत
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ की पुष्टि खुद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की है। बताया जा रहा है कि जंगल में छिपे आतंकियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस इस ऑपरेशन को संयुक्त रूप से अंजाम दे रही है, जिसे ‘ऑपरेशन बिहाली’ नाम दिया गया है। एरियल सर्विलांस के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। इस कार्रवाई से पहले आतंकियों की गतिविधि की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इलाके में छानबीन शुरू की गई थी।

गौरतलब है कि इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। लाखों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में यात्रा से पहले उधमपुर जैसे संवेदनशील इलाके में आतंकियों की मौजूदगी सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर मामला बन गया है। सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।