कोरोना रिपोर्ट मिलने में देर होने से सेना के अभ्यर्थियों ने रांची सदर अस्पताल में किया हंगामा
1 min readराँची: कोरोना रिपोर्ट मिलने में देर होने की वजह से सोमवार को सेना के अभ्यर्थियों ने रांची सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सदर अस्पताल में काफी देर तक हंगामा हुआ। अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अभ्यर्थियों को शांत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर डॉक्टर भी पहुंच गए। डॉक्टरों ने आश्वासन दिया कि आपकी रिपोर्ट समय पर आ जाएगी।

आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना काल होने के कारण सेना बहाली की प्रक्रिया को रोक दिया गया था, जिसके कारण इस बार की सेना बहाली में काफी युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से सेना बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई है और 30 मार्च तक चलेगी। इस चयन शिविर में अभ्यर्थियों को कोरोना रिपोर्ट भी लाना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थियों की उम्र और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के बाद ही बहाली में शामिल होने का अवसर मिलेगा।