बाउरी समाज के मुखिया चुनाव में 300 मतों से अरमान बाउरी की हुई जीत

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: बाउरी समाज बागुनहातु समिति जमशेदपुर बाउरी समाज के मुखिया चुनाव में 300 मतो से श्री अरमान बाउरी जी ने विजय प्राप्त किया। विजय प्राप्त होने के बाद अरमान बाउरी जी ने समस्त बाउरी समाज के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा की युवा शक्ति पर विस्वास करने के लिए सभी का आभार समाज को एक नई ऊंचाई ले जाने के लिए में तत्पर हूं।