सिमडेगा में बढ़ेगी रेल की सुविधा : अर्जुन मुंडा
सिमडेगा : सिमडेगा वासियों को अब और भी अधिक ट्रेनो की सुविधाएं दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पहल शुरू कर दी है। सासंद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के इस दिशा में पहल पर जिले के मॉडल बानो रेलवे स्टेशन पर इधर से गुजरने वाली हटिया यशवंतपुर, हटिया भुवनेश्वर गरीब रथ जैसे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव बानो स्टेशन पर कराया जाए। साथ हीं उन्होने पाटलीपुत्र एक्सप्रेस जो हटिया तक आती है उसे बानो तक आगमन कराई जाए, की बात कही गई। इसके लिए प्रयास किए जा रहें है। वहीं उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताए कि हटिया बंडामुंडा रेलवे लाइन को भी डबल करना है। इसके लिए वन विभाग के क्लीयरेंस की प्रक्रिया संबधी बैठक होकर प्रस्ताव भेज दी गई है। जल्द हीं काम शुरू होगा। हालाकि अभी तक सिमडेगा मुख्यालय को ट्रेन से जोडने की पहल पर कोई शुरूआत नहीं हुई है। वहीं ग्रामीणों ने भी मंत्री अर्जुन मुंडा के इस प्रयास का स्वागत किया है। जिससे कई प्रखंडों के गरीब आदिवासियों को भी रेल का लाभ मिलेगा और वे बस से मंहगे सफर करने से बच सकेंगे। सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा रेल मंत्री को प्रस्ताव भेज कर उन्होने उक्त ट्रेनों का परिचालन विस्तार तथा ठहराव कराने की बात कही, जिससे सिर्फ यहां की आदिवासी जनता के साथ जिले भर के लोगों को सीधा लाभ के साथ सस्ते सफर का लाभ मिलेगा अपितु इससे यहां के वनोपाद का व्यापार भी शहर तक पहुंच इन आदिवासियों का आय वृद्धि होगा।