‘उठो, अभी बहुत काम करना है’ मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को वेंटीलेटर पर सुनाया गया महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज़…
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एम्स में वेंटीलेटर पर हैं। उनके लिए ईश्वर से प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने भी राजू को वॉयस मैसेज भेज उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।जाने-माने हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने राजू को वॉयस मैसेज भेजा। वेंटीलेटर पर यह मैसेज राजू को सुनाया गया।
राजू के परिवार ने एम्स अस्पताल के पास गुरुद्वारे में अरदास की। एम्स में मौजूद राजू के करीबियों का कहना है कि उनका बीपी कंट्रोल हो रहा है। डॉक्टरों ने सुधार की आशा जताई है।पड़ोसियों का दुआ करने का सिलसिला जारी
नयापुरवा स्थित राजू के घर के पास रहने वाले विकास वर्माका कहना है कि राजू जब भी घर आते है।
मोहल्ले के लोगों से जरूर मिलते हैं। यहां के लोग उनका स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। पड़ोसी विंध्यवासिनी रस्तोगी बोली, राजू के साथ भगवान हैं, वह जल्दी ठीक होकर आएंगे।