स्पेन में हुए आर्चरी वर्ल्ड कप प्रतियोगिता दीपिका ने जीता गोल्ड रांची में माता-पिता में दौड़ी खुशी की लहर
1 min readराँची: स्पेन में हुए आर्चरी वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है भारतीय टीम का हिस्सा रही, रांची की दीपिका कुमारी ने इस स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश को मेडल जीताया वही सिंगल प्रतिस्पर्धा में भी दीपिका ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दीपिका कुमारी के पति अतनु दास ने भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है दीपिका की उपलब्धि से उनके माता-पिता बेहद भावुक हैं। दीपिका के प्रदर्शन और भारत को दिलाए गए गोल्ड मेडल का जश्न दीपिका के माता-पिता अपने घर में कोरोना की वजह से अकेले ही मना रहे। एक दूसरे का मुंह मीठा कर दोनों ने अपनी बेटी दीपिका को आगे और कामयाबी के लिए आशीर्वाद दिया। वही घर के बाहर से गुजरने वाले लोगों को भी दीपिका के माता-पिता मुंह मीठा करा रहे है। अपनी बेटी और दामाद के बेहतर प्रदर्शन की बातें करने के दौरान दीपिका की मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। वहीं झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री और टीम इंडिया के कोच प्रकाश राम ने दीपिका के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी है। वहीं दीपिका के पिता ने भी अपनी बेटी के कामयाबी पर खुशी जताई है।