Apple का नया COO बना भारत का बेटा: मुरादाबाद के सबीह खान को मिला बड़ी जिम्मेदारी का तोहफा, दुनिया भर में हो रही सराहना
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Apple ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे भारतीय मूल के सबीह खान को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। 59 वर्षीय सबीह खान करीब 30 वर्षों से Apple से जुड़े हैं और अब वह कंपनी के सीईओ टिम कुक के बाद दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन होंगे। इस घोषणा ने भारत सहित पूरी दुनिया में चर्चा बटोरी है।

सबीह खान की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। मुरादाबाद में जन्मे सबीह ने सिंगापुर में प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त की और 1995 में Apple से जुड़े। उन्होंने कंपनी की सप्लाई चेन को दुनिया की सबसे बेहतरीन सप्लाई चेन में बदलने में अहम भूमिका निभाई। टिम कुक ने उन्हें “ब्रिलियंट स्ट्रैटेजिस्ट” बताया और उनके नेतृत्व की सराहना की। सबीह ने Apple Watch के विकास, हेल्थ स्ट्रैटेजी और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे अहम क्षेत्रों में भी बड़ी भूमिका निभाई है।

COO के रूप में अब सबीह खान Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन, प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी कंट्रोल और AppleCare जैसे महत्वपूर्ण विभागों का नेतृत्व करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संभावित सैलरी और बोनस मिलाकर सालाना आमदनी 23 मिलियन डॉलर (करीब 191 करोड़ रुपये) हो सकती है। मुरादाबाद के स्थानीय लोग और उनके परिवार वाले इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। सबीह की सफलता आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गई है।