बस्तीवासियों की समस्या से अवगत हुए अंसार खान जल्द निजात का दिलाया भरोसा
1 min read
जमशेदपुर : गुलाब बाग फेस टू के बस्तीवासियों ने पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के सचिव अंसार खान को बुलाया गया। और तमाम बस्ती वासियों ने गुलाब बाग फेस 2 क्रॉस रोड नंबर एक के रोड और नालियों के संबंध में सर्वे कराया गया। बस्ती वासियों ने कहा यहां रोड नहीं है उम्र दराज और छोटे-छोटे बच्चों को आने जाने में बहुत कठिनाई हो रही है और बस्सी के पानी का निकासी का रास्ता नहीं है। जो पानी ऊपर की बस्ती से भी आता है तमाम बस्सी में भर जाता है बुजुर्ग लोगों और बच्चों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अंसार खान ने बस्ती का सर्वे किया उन्होंने आश्वासन दिया मैं जल्द ही हमारे विधायक बन्ना गुप्ता से अवगत कराऊंगा। और जनवरी के महीने में उन्हें गुलाब बाग फेस टू में आने का निमंत्रण दूंगा मुझे उम्मीद है हमारे मंत्री बन्ना गुप्ता जी जल्द से जल्द रोड और नाली का बनवाने का काम करेंगे और आपके बीच में जरूर आएंगे। बस्ती वासियों में यह लोग मोहम्मद आफताब, मोहम्मद अजहर, तवाबा, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद आरजू खान, मोहम्मद हाफिज आलम ,अशरफ रब्बानी, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद पप्पू, मोहम्मद बदरुद्दीन आदि मौजूद थे।

