मानगो के कई इलाके में घर-घर जाकर अंसार खान ने चलाया काँग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान
1 min read
JAMSHEDPUR : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय खान और जिला सदस्यता प्रभारी सीपी संतन के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं गोलमुरी प्रखंड के सदस्य प्रभारी मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान आजाद नगर रोड नंबर (8) और बागान शाही रोड नंबर 7 क्रॉस रोड नंबर (1) में डोर टू डोर जाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। आज सदस्यता अभियान में महिला जिला महासचिव रुकैया खातून, गुड़िया परवीन, अरशद खान उर्फ बबलू, गुलशेर अली, कौसर परवीन, मोहम्मद आरजू खान ने सहयोग किया। अंसार खान ने कहा लोगों ने उत्साह के साथ फार्म भर कर ₹5 देकर रसीद प्राप्त किया।