अंकित शुक्ला बने भाजयुमों बारीडीह मंडल के उपाध्यक्ष
जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा बारीडीह मंडल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंकित शुक्ला को सर्वसम्मिति से बारीडीह मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अंकित शुक्ला ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा मुझ जैसे युवा पर इस निष्ठा और विश्वास के लिए मैं सदा अपने से उपर स्तर के नेताओं का अभारी रहूगा। खासकर बडें भैया अभय सिंह का जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा। मैं आप सबों का विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूगां और युवा को सही मार्ग और सही दिशा में ले जाने का प्रयास जारी रखूगां। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह, सुमीत श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।