अनिकेत तिवारी हत्याकांड का हुआ खुलासा बर्चस्व की लड़ाई में हुई थी हत्या
जमशेदपुर : अनिकेत तिवारी हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा बर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या। तीन दोस्तो ने मिल कर दिया था हत्या की घटना को अंजाम । दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे की पुलिस कर रही तलाश। घटना जमशेदपुर के बिरसानगर में 1 तारिक को हुए अनिकेत तिवारी हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है घटना के क्रम में पुलिस ने बताया चार मित्र एक साथ शराब पी कर क्षेत्र में अपने बर्चस्व पर बहस कर रहे थे इसी में तीन लोग मिल कर एक को चाकू इत्यादि से मार मौत के नीद सुला दिया था जहा इस घटना में तीन लोग शामिल थे,एक आरोपी अभी भी फरार है ,पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चाकू,दो मोबाइल,और एक चैन बरामद किया है जहा नशीली पदार्थ बेचने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में घटना का कारण बताया जा रहा है वही पुलिस दो को गिरफ्तार की है। जिसमे एक को कैमरे के सामने लायी दूसरा हाजत में है तीसरा आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस।