November 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में इंटर में एडमिशन नहीं होने से नाराज छात्र, आज करेंगे तालाबंदी

1 min read

Students angry due to not getting admission in Gumla's Karthik Oraon College, will lock down today

गुमला : कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला में इस सत्र में इंटर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स फैकल्टी में एडमिशन अबतक शुरू नहीं हुआ है. कॉलेज प्रबंधन ने इस सत्र से इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन ने रांची यूनिवर्सिटी को पत्र भी लिखा है. इंटर की पढ़ाई बंद करने के कारण ही अबतक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इससे गुमला के छात्रों में आक्रोश है. छात्र उग्र रूप लेने के लिए तैयार हो गये हैं.

पढ़ाई बंद करने की सूचना से आक्रोशित छात्रों ने  कॉलेज में तालाबंदी करने का निर्णय

कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद करने की सूचना से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सैंकड़ों छात्र आज कॉलेज में जुटेंगे जो कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कॉलेज में तालाबंदी करेंगे. छात्रों ने कहा है कि गुमला जिले का यह एकमात्र कॉलेज है. जहां गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे कम पैसे में उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं. अगर ऐसे में कॉलेज बंद हो जायेगा तो गुमला जिले जैसे पिछड़े क्षेत्र के हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जायेगा.

छात्रों ने कहा : उच्च शिक्षा हमारा अधिकार है, पढ़ाई बंद होने नहीं देंगे

छात्रा सीता कुमारी ने कहा कि उच्च शिक्षा हमारा अधिकार है. पढ़ाई बंद होने नहीं देंगे. इसके लिए चाहे हमें किसी भी हद तक क्यों न आंदोलन करना पड़े. अचानक कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद करना यह बहुत बड़ी साजिश है. सरकार इसपर ध्यान दें. छात्र नेता रामावतार भगत ने कहा कि कॉलेज की नींव ही इंटर की पढ़ाई से रखी गयी थी. क्योंकि गुमला गरीब जिला है.

गांव-घर के गरीब बच्चे यहां पढ़ते हैं. ऐसे में इंटर की पढ़ाई कर हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जायेगा. कॉलेज प्रशासन को अपना निर्णय वापस लेते हुए इंटर की पढ़ाई चालू रखना होगा. छात्र नेता अनिल साहू ने कहा कि इंटर में पढ़ाई बंद करने के खिलाफ 15 जुलाई को कॉलेज में तालाबंदी की जायेगी. तालाबंदी उस समय तक रहेगा. जबतक इंटर की पढ़ाई चालू नहीं किया जाता है.

पढ़ाई बंद होने से छात्र हैं परेशान

प्रकाश प्रसाद ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई का पैसा कॉलेज प्रशासन कहीं और बांट रहा है. कॉलेज में गलत तरीके से कई नियुक्तियां हुई है. अनुबंध पर काम पर रखकर उन्हें बेकार का पैसा बांटा जा रहा है. इसलिए इंटर की पढ़ाई का पैसा छात्रों में ही खर्च हो. न कि बेवजह के कहीं और बांटा जाये.

राखी कुमारी ने कहा कि केओ कॉलेज के कारण ही गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर इंटर की पढ़ाई बंद हो जाए, तो छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जायेगा. हसीबा रूख्सार ने कहा कि कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.